HamroClass Preloader

दिनांक: 29/02/2024

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के भौतिक विज्ञान विभाग के तत्वाधान में रमन सोसायटी द्वारा 28 और 29 फरवरी को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डा संजीवन कटोच द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सर्व प्रथम रमन सोसायटी के समन्वयक और भौतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा विक्रम श्रीवत्स ने मुख्यातिथि और अन्य अतिथियों का अभिवादन किया । उन्होंने अपने संबोधन में इन दो दिनों में होने वाली गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान की उपलब्धियों से अवगत करवाना और उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना है। इस अवसर पर मुख्यातिथि डा संजीवन कटोच ने विज्ञान दिवस की बधाई देते हुए कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में प्रतिदिन नई नई उपलब्धियां देखने को मिल रही हैं जिस कारण पूरी दुनिया का स्वरूप ही बदल गया है। विज्ञान के लाभ से भारत जैसे देश दुनिया के विकसित देशों के समान आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने दैनिक जीवन की क्रियाओं में भी विज्ञान के योगदान को समझना चाहिए।  कार्यक्रम के प्रथम दिन विद्यार्थियों ने विज्ञान पर आधारित एकल नाटक, संगीत, पोस्टर मेकिंग, महान वैज्ञानिकों के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी आदि गतिविधियों में भाग लिया।  कार्यक्रम के दूसरे दिन राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां के प्रिंसिपल डा एस के सोनी, रसायन विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डा कुंदन मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। डा सोनी ने भारतीय अर्थव्यवस्था में स्वदेशी तकनीकों विषय पर व्यख्यान दिया। अपने संबोधन में डा सोनी ने भारत में हुए वैज्ञानिक अविष्कारों के संबंध में जानकारी प्रदान की। डा कुंदन ने मिलावटी खाद्य पदार्थों विषय पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अपने संबोधन में मिलावटी खाद्य पदार्थों के सेवन से होने वाली स्वास्थ्य हानियों के संबंध में बताया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि हम घर ने अपने स्तर पर खाद्य पदार्थों में पाए जाने वाले मिलावटी तत्वों का किस प्रकार पता लगा सकते हैं । इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के सहायक आचार्य डा गौरव महाजन ने एक कविता के माध्यम से भारतीय वैज्ञानिकों की उपलब्धियों के पेश किया । तत्पश्चात भौतिक विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने मंच पर विज्ञान से संबंधित भिन्न भिन्न क्रियाओं को प्रदर्शित किया। अंत में आयोजकों द्वारा मुखातिथी और अन्य अतिथियों को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। रमन सोसाइटी की ओर से दीक्षा ठाकुर द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।