HamroClass Preloader

दिनांक:13/12/2023

विश्विद्यालय हिमाचल प्रदेश का 46वीं बार्षिक एथलेटिक्स मीट

विश्वविद्यालय 46वीं वार्षिक एथलेटिक मीट का पांचवी बार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला के सिंथेटिक ट्रेक में आगाज हो गया , 35 कालेजों के 350 एथलीट ने लिया हिस्सा । 13 दिसंबर से 16 दिसंबर तक आयोजित हो रही इंटर कॉलेज एथलेटिक मीट का आगाज डीसी कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने किया । इस मौके पर डीसी ने नेशनल एथलेटिक्स फ्लैग को फहराकर खेलों का विधिवत शुभारंभ किया । डीसी ने कहा कि चार वर्ष के बाद गेम्स हो रही है। ऐसे में ये अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच है । उन्होंने कहा कि खेलों में खिलाड़ी उत्साह के साथ अपनी मेहनत का प्रदर्शन करेंगे । उन्होंने कहा कि तीन लाख रुपए की राशि धर्मशाला कॉलेज मैदान की मरम्मत के रख रखाव के लिए प्रदान की गई है ।
एथलीट मीट में यह प्रतियोगिताएं हों रही आयोजित : 100, 200,400, 800,1500,3000, 5000, 10,000 मीटर दौड़, शॉट पुट, डिसकस थ्रो, जेबलिन थ्रो, हैमर थ्रो, ऊंची कूद, लम्बी कूद, ट्रिपल जम्प, पोल बोल्ट, 400x100, 400x400 रिले रेस जैसी प्रतियोगिताएं एथलीट में शामिल की गई हैं।