HamroClass Preloader

दिनांक:15/12/2023

विश्विद्यालय हिमाचल प्रदेश का 46वीं बार्षिक एथलेटिक्स मीट का समापन समारोह

समापन समारोह में प्रोफेसर हरि सिंह डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन एन्ड यूथ प्रोग्राम ऑफिसर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा धर्मशाला कॉलेज प्राचार्या डॉ. संजीवन कटोच ब समस्त कॉलेज प्रोफेसरस को मेजबानी करने व सफल आयोजन करने लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कोविड के बाद इस बार एथलीट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल में बढ़चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विश्विद्यालय हिमाचल सीमित सुविधाओं के बाबजूद भी खेलकूद में देशभर में खूब नाम कमा रहे है। उन्होंने मेजबानी करने के लिए धर्मशाला कॉलेज को शाबाशी देते हुए। विजेताओं को बधाई प्रेषित की।

उन्होंने कहा आल इंडिया लेवल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट करवाएंगे अगर जैसे ही हायर अथॉरिटी हरि झंडी देती है।

इस दौरान स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एथलेटिके के इंटरनेशनल कोच डॉ राजेन्द्र सैनी, विश्विद्यालय प्रदेश के वाइस प्रेजिडेंट डॉ राजकुमार, साईं सेंटर धर्मशाला के एथेलेटिक कोच केहर सिंह पटियाल, एथेलेटिक इंटरनेशनल कोच भुपिंदर ठाकुर, कॉलेज प्रचार्या डॉ संजीवन कटोच, डॉ संजय पठानिया, डॉ नरेश मनकोटिया सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

विश्विद्यालय हिमाचल प्रदेश शिमला की धर्मशाला में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। इसमें एथलेटिक्स खेलों का आयोजन किया गया। लड़कों में देहरी कॉलेज का रजत और लड़कियों में बेस्ट एथलीट हमीरपुर कॉलेज की प्रिया ठाकुर चुने गए। पुरुष बर्ग में ओवरऑल एथलीट में हमीरपुर कॉलेज विजेता रहा। जबकि महिला बर्ग में

इस दौरान तीन रिकार्ड टूटे पुरूष बर्ग की 200 मीटर दौड़ में राजकीय महाविद्यालय देहरी के रजत सिंह ने 22.21 सैकेंड में नया रिकॉर्ड बनाकर राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के पारस का पिछला रिकार्ड 22.28 सैकेंड को पीछे पछाड़ दिया।

महिला बर्ग में राजकीय महाविद्यालय मंडी की कुसुम ठाकुर ने 200 मीटर दौड़ में 23.86 सैकेंड में हमीरपुर की ज्योति का पिछला 25.17 सैकेंड रिकार्ड तोड़कर पीछे कर कुसुम ने अपना नया रिकॉर्ड बनाकर मंडी कॉलेज का नाम रोशन किया।

 मंडी की कुसुम ठाकुर ने 100 मीटर दौड़ में पिछला रिकार्ड तोड़कर धर्मशाला महाविद्यालय की ऋचा शर्मा को पीछे पछाड़ दिया है। 100 मीटर दौड़ में 11.55 सैकेंड में नया रिकॉर्ड  बनाकर ऋचा शर्मा का पिछला रिकार्ड 12.20 सैकेंड को पीछे कर अपने कॉलेज का नाम चमकाया हैं।

मंडी की कुसुम ठाकुर 12 सैकेण्ड  में नए रिकार्ड बनाने बाली प्रदेश की पहली एथलीट बनी हैं।

जेबलिन थ्रो महिला बर्ग में ऊना की मानदेवी ने 33.07 मीटर जेबलिन थ्रो में गोल्ड मेडल किया अपने नाम।

जेबलिन थ्रो पुरुष बर्ग में डीएवी कांगड़ा के बलजीत ठाकुर ने 52.5 मीटर फेंकर गोल्ड मेडल किया अपने नाम।

पुरुष बर्ग में देहरी कॉलेज का रजत बना बेस्ट एथलीट जबकि महिला बर्ग में हमीरपुर कॉलेज की प्रिया ठाकुर चुनी बेस्ट एथलीट।

पुरूष बर्ग में हमीरपुर बना ओवरऑल चैंपियन, हमीरपुर प्रथम जबकि डीएवी कांगड़ा द्वतीय और मंडी तीसरे स्थान पर रहा।

महिला बर्ग में ओवरऑल एथलीट हमीरपुर कॉलेज जबकि धर्मशाला द्वतीय स्थान पर रहा जबकि अम्ब तीसरे स्थान पर रहा।

बेस्ट एथलीट हमीरपुर की प्रिया ठाकुर

बेस्ट एथलीट देहरी का रजत

मंडी की कुसुम ठाकुर ने तोड़े 2 रिकार्ड और हिमाचल में 12 सैकेण्ड में दौड़ पूरी करने बाली बनी पहली धावक

हमीरपुर कॉलेज ओवरऑल चैंपियन ट्राफी के साथ

धर्मशाला

डीएवी कांगड़ा