HamroClass Preloader

दिनांक: 20/03/2024

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 2023-24

राजकीय महाविधालय धर्मशाला के सभागार में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की मुख्यातिथि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संजीवन कटोच व वाईस सह प्रचार्य डॉ. संजय पठानिया सहित अन्य प्राध्यापकों ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना के साथ दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह की आरंभिक औपचारिकताओं की संपन्नता के उपरांत डॉ. संजीवन कटोच ने महाविद्यालय के विकास को रेखांकित करते हुए सत्र 2023 -24 का वार्षिक प्रतिवेदन सविस्तार प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने वर्षभर की शैक्षणिक एवं सहपाठ्यचर्या गतिविधियों में महाविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के वी० वॉक० डिपार्टमेंट द्वारा बार्षिक पत्रिका संवाद पत्र जारी किया गया।

समारोह की मुख्यातिथि महोदया ने खेलकूद प्रतियोगिता, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक, एनएसएस, एनसीसी तथा सीएससीए व अन्य गतिविधियों की प्रावीण्य सूची में उत्तीर्ण प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थीओं को पुरस्कार व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। महाविद्यालय धर्मशाला के विद्यार्थियों ने सरदार पटेल विश्विद्यालय मंडी में प्रथम स्थान वीकाम प्रथम बर्ष की खुशी मेहरा ने हासिल किया था उनको पुरस्कृत किया जबकि हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्विद्यालय हमीरपुर में धर्मशाला कालेज की वीटेक (CSE) तृतीय बर्ष की अक्षिता को प्रथम स्थान, वीटेक CSE चतुर्थ बर्ष से प्रथम स्थान शालिनी जबकि दीक्षा रानी ने द्वतीय और सिमरन ने तृतीय स्थान हासिल करने के लिए पुरस्कृत किया। एमसीए प्रथम बर्ष की पूजा राय ने प्रथम तथा श्रेया शर्मा को स्थान मिलने पर पुरस्कृत किया। एमसीए द्वतीय बर्ष की सोनल को प्रथम स्थान तथा आकृति परमार को द्वतीय स्थान हासिल करने पर पुरस्कृत किया। पुष्पा, और ज्योति भारतीय टीम की कब्बडी खेलकूद में देश के लिए गोल्ड मेडल लाई हैं। कोच पंकज, क्रीड़ा विभाग के प्रो. डॉ. नरेश मनकोटिया सहित धर्मशाला कॉलेज की होनहार छात्राओं को भी समान्नित किया गया।

महाविद्यालय धर्मशाला के एनसीसी कैडेट में वीएसी द्वतीय बर्ष का अनिकेत चौहान और बीए प्रथम बर्ष का विश्वजीत को एडिशनल डायरेक्टरेट जर्नल आर्मी (ADG) की तरफ से पूरे राष्ट्रीय स्तरीय फ्लैग एरिया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने पर प्रोत्साहन पत्र मिलने के लिए महाविद्यालय के बार्षिक समारोह में समानित किया गया।

एनएसएस धर्मशाला महाविद्यालय की स्वयंसेवी वीकाम तृतीय बर्ष की रिया प्री आरडीसी में चयन होने के लिए, नेशनल यूथ फेस्टिवल में हिमाचल को रिप्रेजेंट करने के लिए वीए तृतीय बर्ष की पायल का चयन होने पर बार्षिक समारोह में स्मान्ननित किया गया।

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर शिमला में धर्मशाला महाविद्यालय से चार रोवर रेंजर शुभम कुमार,कमल नयन,पंकज कुमार, दुष्यंत सेन ने हिस्सा लिया था इनको भी समान्नित किया गया।

कॉलेज प्रचार्या डॉ. संजीवन कटोच ने अपने उध्बोधन में बताया कि इस तरह के कार्यक्रम ही उनके भीतर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाने में मददगार साबित होते हैं। अपने वक्तव्य को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि हमें अपने सर्वांगीण विकास के लिए निरन्तर प्रयत्नरत रहना चाहिए। तभी हम समाज में अपनी बेहतरीन सेवाएँ दे सकते हैं। प्रशिक्षुओं के मंगल भविष्य की कामना करते हुए समारोह की सुसम्पन्नता पर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में डॉ संजीवन कटोच ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुटे महाविद्यालय परिवार का धन्यवाद सहित आभार व्यक्त किया। इस समारोह के विधिवत् आयोजन व संचालन में महाविद्यालय के प्राध्यापक डा. नरेश शर्मा मंच संचालन की भूमिका में रहे। कॉलेज सह-प्रचार्य डॉ. संजय पठानिया ने मुख्यातिथि और सभागार में उपस्थित तमाम प्रध्यापक समस्त कमेटियां व विद्यार्थीओं को सफल आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कर आभार व्यक्त किया। उसके बाद राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय धर्मशाला के प्रशिक्षुओं सहित समस्त शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।