HamroClass Preloader

Dated: 23/02/2023

C.S.C.A. Cultural Function "SWAR SAMVAD" (2023-24)

"SWAR SAMVAD"

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला में CSCA द्वारा स्वर संवाद वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उच्च शिक्षा विभाग से ज्वाईंट डायरेक्टर पद से सेवानिर्वित प्रोफेसर सतीश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथी ने दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्या डॉ. संजीवन कटोच, सेवानिर्वित प्राचार्या प्रो सुमन शर्मा, राजकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला में प्राचार्या प्रोफेसर आरती वर्मा, प्रो वीना मनकोटिया , प्राचार्या पद से सेवानिर्वित डॉ मीनाक्षी दत्ता, प्रोफेसर अंजू लता ने इस कार्यक्रम के बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। कॉलेज प्राचार्या डॉ संजीवन कटोच ने अतिथियों का उध्बोधन के माध्यम से स्वागत किया। स्वर संवाद बार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने युगल नृत्य सामूहिक नृत्य, एकल संगीत, वाद्य संगीत, फैंसी ड्रेस, मिमिक्री, रंगोली, क्ले मॉडलिंग, पोस्टर मेकिंग, स्पॉट पेंटिंग, लाइव फोटोग्राफी आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से एक से बढ़कर एक अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का आयोजन कर रहे केंद्रीय छात्र संघ की अध्यक्ष अर्पणा देवी ने मुख्यातिथि और वशिष्ठ अतिथियों का स्वागत किया।

युगल नृत्य में कशिश भारती शर्मा प्रथम रही जबकि मधुरिमा और शांति द्वितीय स्थान पर रहे और चंद्रिका और अक्षय द्वितीय तथा मनीषा और रजत तृतीय स्थान पर रहे सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में मेघा एवं साथियों का गिद्दा (एनएसएस ) ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि कैलाश गद्दी एसोसिएशन का गद्दी नृत्य द्वितीय स्थान पर रहा और गर्ल्स हॉस्टल की छात्रों का हरियाणवी नृत्य तृतीय स्थान पर रहा क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में सुहानी ने प्रथम रंगोली ने द्वीतीय रंगोली में उज्व्वल कटोच तीसरे स्थान पर रही। पेंटिंग में निशांत प्रथम रहा जो कि हर्ष द्वितीय स्थान पर रहा और केसर ने तृतीय स्थान हासिल किया। रंगोली प्रतियोगिता में नेहा और दीक्षा प्रथम स्थान पर रही दामिनी और भूमि द्वितीय स्थान पर रही तथा आकांक्षा और पलक तृतीय स्थान पर ही पोस्टर मेकिंग में पायल अक्षय शर्मा और मुस्कान प्रथम क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे फैंसी ड्रेस में सुजल सलोनी तथा अनीशा प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर है मिमिक्री में शुभांगी एवं शिल्प प्रथम और द्वितीय स्थान पर रही संगम संगीत इंस्ट्रूमेंट में रिशु प्रथम स्थान पर रहा जबकि दिव्यांगना द्वीतीय तथा शिवांश त्रितीय स्थान पर रही संगम वोकल में अभिनव प्रथम स्थान जबकि पार्थिक द्वितीय और निखिल तृतीय स्थान पर रहा कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि प्रोफेसर सतीश शर्मा ने अपने उद्बोधन में छात्रों को उद्वोधन में विद्यार्थी जीवन में अनुशासन की महत्व पर बल देते हुए कहा कि अनुशासन ही हमें सफलता की और अग्रसर करता है। उन्होंने अपने अभिभाषण में छात्रों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। तथा मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वाद वचनों से समस्त प्राध्यापकों और विद्यार्थियों को अभिसिंचित किया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार बितरित करके सम्मानित किया। महाविधालय के प्राध्यापक बर्ग ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। प्रोफेसर नरेश शर्मा के नेतृत्व में मंच का संचालन रोविन राणा, कामना जसवाल, गौरव शर्मा, साक्षी, श्रुति शर्मा, और दीक्षा ने किया। स्वर संवाद बार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में इस अवसर पर (College Students Central Association) की अध्यक्ष अर्पणा देवी, उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार, सचिव गौरी शर्मा, सह सचिव पायल ठाकुर सहित समस्त महाविद्यालय प्राध्यपक बर्ग विद्यार्थ्यी सहित समस्त महाविधालय का परिवार उपस्थित रहा।