दिनांक: 04/04/2025
राजकीय महाविधालय धर्मशाला में वी० वॉक० बिभाग रिटेल मैनेजमेंट के सात छात्रों को अंतराष्ट्रीय रिटेल ब्रैंड में प्रतिष्ठित प्लेसमेंट मिला।
वर्चुअल मोड के माध्यम से साक्षात्कार का आयोजन किया। राजकीय महाविधालय धर्मशाला में वी० वॉक० बिभाग रिटेल मैनेजमेंट के सात उत्कृष्ट चयनित छात्रों को प्रसिद्ध ब्रांडों के साथ सफलतापूर्वक प्लेसमेंट मिला है। जिसमें तनिषा, सीरत, कृति, सोनल, कशिश और आदर्श को वैश्विक फैशन दिग्गज कैल्विन क्लेन और टॉमी हिलफिगर ने पटियाला और हरियाणा लोकेशन के लिए चुना है, जबकि तरुण को देहरादून में ब्रांड गैप द्वारा चुना गया है। इन सभी छात्रों को 3 लाख प्रति वर्ष का प्रतिष्ठित वेतन पैकेज मिला है।
इन छात्रों की सफलता पूरे महाविधालय के लिए गर्व का क्षण है। प्राचार्य प्रो. राकेश पठानिया, नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार चौधरी और समर्पित प्रशिक्षक स्टाफ सहित एड्युब्रिज लर्निंग कम्पनी ने चयनित छात्रों को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।
प्राचार्य प्रो राकेश पठानिया ने इस उपलब्धि को छात्रों द्वारा प्रदर्शित कड़ी मेहनत और उत्कृष्टता का प्रमाण बताया, इस बात पर जोर देते हुए कि इस तरह की उपलब्धि पूरे कॉलेज समुदाय को गौरवान्वित करती है।
यह उपलब्धि राजकीय महाविधालय धर्मशाला के वी० वॉक० बिभाग रिटेल मैनेजमेंट की उत्कृष्टता का प्रमाण है, जो छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने में अग्रणी है।
इस उपलब्धि से प्रेरित होकर, राजकीय महाविधालय धर्मशाला के छात्र अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए और भी अधिक प्रयास करेंगे और अपने सपनों को सच बनाएंगे। इस दौरान प्रिंसिपल प्रो राकेश पठानिया, नोडल ऑफिसर डॉ अजय कुमार चौधरी, प्रशिक्षक रोहित सभ्रवाल, तरसेम जरयाल, कपिल शर्मा, शैशव शर्मा, कनिका सूद, सुशांक गुप्ता, हितेश शर्मा, संजीव कपूर व विद्यार्थी मौजूद रहे।
