HamroClass Preloader

 दिनांक: 20/03/2025

अर्थ शास्त्र विभाग द्वारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया ।

राजकीय महाविधालय धर्मशाला के प्रयास हाल में कॉलेज के अर्थ शास्त्र विभाग द्वारा प्राचार्य प्रो. राकेश पठानिया की अध्यक्षता में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। इस दौरान विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।  विद्यार्थियों ने शिक्षकों के मनोरंजन के लिए बिभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिसमे कॉलेज प्राचार्य सहित मौजूद समस्त शिक्षकों ने बढ़चढ़कर इसमें भाग लिया।  

इस दौरान मिस फेयरवेल का खिताब रोहिणी ने और मिस्टर फेयरवेल का खिताब केशव ने हासिल किया। इसके अलावा  मिस अंजना पर्सनालिटी और अजय मिस्टर पर्सनालिटी रहे। निर्णायक मंडल में  प्रो. संजय और प्रो नीरज कौशल, डॉ. दीपिका, प्रो ऋषभ जरयाल ने अपनी भूमिका निभाई। प्राचार्य प्रो राकेश पठानिया ने विद्यार्थियों से कहा कि मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण से जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्यों के प्रति समर्पित रहने, समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को समझने और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। फेयरवेल पार्टी में महाविद्यालय के शिक्षकों ने अनुभव साझा किए और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। अर्थ-शास्त्र विभाग के प्रमुख डॉ. बालक राम प्रो नीरज कौशल ने मुख्य अतिथि व विद्यार्थियों का सफल आयोजन के लिए आभार जताया।  इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक  डॉ अजय कुमार, प्रो संजय कुमार, डॉ श्री विक्रम वत्स, डॉ बलराज,डॉ.आशीष रंजन, प्रो. भरत बारोगी, प्रो. बालक राम, प्रो. संजय कुमार प्रो. ऋशव और प्रो. दीपिका एवं गैर-शिक्षक वर्ग व विद्यार्थ्यो उपस्थित रहे।