HamroClass Preloader

 दिनांक: 18/03/2025

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला में केंद्रीय छात्र संघ द्वारा आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव 'स्वर संवाद' का समापन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला में केंद्रीय छात्र संघ द्वारा आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ‘स्वर संवाद’ का समापन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। डिग्री कॉलेज रिडकमार कॉलेज के प्राचार्य डॉ युवराज सिंह पठानिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि मुख्यातिथि के साथ डिग्री कॉलेज धर्मशाला के प्राचार्य प्रो राकेश पठानिया व् वाइस प्रिंसिपल डॉ संजय पठानिया बशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आगाज सरस्वती दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा एकाएक रंगा रंग प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर सभागार में उपस्थित समस्त दर्शकों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। मुख्य अतिथि डॉ युवराज सिंह पठानिया ने जीवन को सुखपूर्वक बिताने के टिप्स दिए। और बताया इसी महाविधालय में उन्होंने अपनी शिक्षा उत्तीर्ण की है और इसी महाविधालय में  पढ़ाने का अवसर मिला है और आज यहाँ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपस्थित होने का अवसर मिला है जिसके लिए कॉलेज प्रशासन का उन्होंने आभार जताया। मुख्य अतिथि डॉ युवराज सिंह पठानिया ने जीवन को सुखपूर्वक बिताने के टिप्स दिए और सुखी जीवन के लिए चार महत्वपूर्ण स्तंभ सेल्फ अवेयरनेस, एक्सेप्टेन्स, एक्सप्रेशन, पेशेंस और प्रैक्टिस के बारे में जानकारी दी।

इस उत्सव के तहत  क्ले मॉडलिंग, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, लाइव फोटोग्राफी, डेक्लेमेशन, पोएटिक रेसिटेशन, एकल गीत, सोलो इंस्ट्रुमेंटल, एकल नृत्य, रंगोली, सुगम संगीत, एकल लोक गीत, लोक नृत्य, भाषण प्रतियोगिता, फैन्सी ड्रेस कम्पीटीशन, मिमिकरी, पहाड़ी गिद्दा नृत्य, कैलाश एसोसिएशन ने गद्दियाली नृत्य, कांगड़ा झामाकड़ा, बॉयज हॉस्टल पेट्रोटिक पंगवाली नृत्य, एनएसएस टीम ने नृत्य आदि का आयोजन किया गया। आज फैन्सी ड्रेस कम्पीटीशन, मिमिकरी, पहाड़ी गिद्दा नृत्य, कैलाश एसोसिएशन ने गद्दियाली नृत्य, कांगड़ा झामाकड़ा, बॉयज हॉस्टल पेट्रोटिक पंगवाली नृत्य, एनएसएस टीम ने नृत्य के अलावा रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर कहा, “स्वर संवाद महोत्सव न केवल छात्रों की रचनात्मकता को मंच प्रदान करता है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी मजबूत करता है। यह महोत्सव विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और सांस्कृतिक विविधता को अपनाने का सुनहरा अवसर देता है। मैं सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देता हूँ और आशा करता हूँ कि वे अपनी कला और सृजनात्मकता के माध्यम से महाविद्यालय का नाम रोशन करते रहेंगे।

स्वर संवाद महोत्सव के समापन समारोह के दौरान विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार के साथ नवाजा गया। पूरे महाविद्यालय परिसर में उत्सव का उल्लास बड़े उत्साह के साथ देखा गया और छात्र व छात्रों ने अपनी कला और संस्कृति के इस भव्य आयोजन का भरपूर आनंद लिया।