HamroClass Preloader

 दिनांक: 19/03/2025

लोक प्रशासन विभाग द्वारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया ।

राजकीय महाविधालय धर्मशाला के सभागार ऑडिटोरियम में कॉलेज के लोक प्रशासन विभाग द्वारा प्राचार्य प्रो। राकेश पठानिया की अध्यक्षता में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। इस दौरान विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।  विद्यार्थियों ने शिक्षकों के मनोरंजन के लिए बिभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिसमे कॉलेज प्राचार्य सहित मौजूद समस्त शिक्षकों ने बढ़चढ़कर इसमें भाग लिया।  

इस दौरान मिस फेयरवेल का खिताब श्रुति ने और मिस्टर फेयरवेल का खिताब विवेक ने हासिल किया। इसके अलावा पारुल  मिस पर्सनालिटी और अमित मिस्टर पर्सनालिटी रहे। निर्णायक मंडल में  प्रो. संजय और डॉ. दीपिका ने अपनीभूमिका निभाई।  इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थयों को उनकी अकादमिक उपलब्धियों और सह-पाठयक्रम गतिविधियों के लिए स्पेशल उपहार और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने विद्यार्थियों से कहा कि मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण से जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्यों के प्रति समर्पित रहने, समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को समझने और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। फेयरवेल पार्टी में महाविद्यालय के शिक्षकों ने अनुभव साझा किए और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। लोक प्रशासन विभाग के प्रमुख डॉ. अजय कुमार ने मुख्य अतिथि व विद्यार्थियों का सफल आयोजन के लिए आभार जताया।  इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक  प्रो. रजनीश देवान, प्रो. विक्रम वत्स, प्रो. परवेश गिल, प्रो. आशीष रंजन, प्रो. भरत बारोगी, प्रो. बालक राम, प्रो. संजय कुमार, प्रो. गोविंद, प्रो. राधेश्याम, प्रो. ऋशव और प्रो. दीपिका एवं गैर-शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।