दिनांक : 07/03/2025
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड द्वारा राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया ।
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड द्वारा आज-कल मनाए जा रहे विद्युत सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज मुख्य अभियन्ता धर्मशाला जोन के तहत बोर्ड द्वारा राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। इसमें उपभोक्ता, अध्यापकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। जागरूकता बैठक को सम्बोधित करते हुए बोर्ड के सलाहकार अनुराग पराशर ने कहा कि विद्युत सुरक्षा के अंतर्गत हर विद्युत उपभोक्ता और बोर्ड के कर्मचारी को सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्युत करंट से दुर्घटनाओं की बढ़ती हुई संख्या का कारण विद्युत सुरक्षा के बारे में जागरूकात की कमी भी है। उन्होंने कहा कि इसलिए विद्युत सुरक्षा सम्बन्धि जानकारियों को इस सप्ताह के दौरान जागरूकता बैठक करके विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है वहीं बोर्ड द्वारा अपने कर्मचारियों को भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बैठक में उपस्थित जनों से आग्रह किया कि न केवल वह विद्युत करंट से अपनी सुरक्षा करें बल्कि विद्युत कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए उन्हें भी अवगत करवाएं। विद्यार्थि वर्ग इस अभियान में भी अपनी प्रमुख भुमिका निभा सकते हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपनी सुरक्षा के लिए अर्थिंग आदि का प्रयोग आवश्यक रूप से करने का मशवरा दिया। उन्होंने कहा कि विद्युत करंट बारे जागरूकता से इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। उन्होने इस अवसर पर सुरक्षा नियमों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर विद्युत बचत, उचित विद्युत लोड, पीक लोड घंटे, टोल फ्री नम्बर 1800-180-8060 या 1912 पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि आकाशिय बिजली गिरने की स्थिति में लोगों को पेड़ और बिजली के खम्बों के पास नहीं जाना चाहिए। इस अवसर पर धर्मशाला विद्युत मण्डल के वरिष्ठ अधिषासिय अभियन्ता विकास ठाकुर ने देनिक कार्यों में विद्युत सुरक्षा के बारे में सचेत रहने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि घरों में वायरिंग कुशल अभियन्ता से ही करवानी चाहिए तथा आई0एस0 प्रमाणित विद्युत तारों व अन्य सामग्री का प्रयोग करना चाहिए। उन्होने स्मार्ट मीटर को एक अच्छा विद्युत उपकरण बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रिसिपल श्री राकेश पठानीया ने बोर्ड का इस तरह की सुरक्षा आदि विषयों पर महत्पूर्ण जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया। उन्होने कहा कि विद्युत सम्बन्धित जानकारी जनता को प्रदान करने के लिए विद्यार्थि महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस अवसर पर सहायक अभियन्ता ईं0 रमेंश, सहायक अभियन्ता ईं0 अभिषेक कटोच तथा कनिष्ठ अभियन्ता मानव सिंह पठानिया भी उपस्थित रहे।
इससे पहले 33 के0वी0 विद्युत उप-केन्द्र काला पुल धर्मशाला में बोर्ड के तकनीकी कर्मचारियों के लिए भी एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया जिसमें तकनीकी कर्मचारियों से आग्रह किया गया कि वह विद्युत सुरक्षा सम्बन्धि उपकरणों का प्रयोग सुनिश्चित करें।
फोटो शिर्षकः- बैठक के उपरान्त महाविद्यालय के अध्यापक, विद्यार्थि एवं बोर्ड के अधिकारिगण।

