दिनांक 3 दिसंबर 2022 को अंतर्राष्ट्रीय बहु विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेशभर के महाविद्यालयों आए हुए 150 के करीब प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया सरदार वल्लभभाई पटेल मंडी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर देवदत्त शर्मा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। डॉ शर्मा ने अपने विचारों को साझा करते हुए बहु विषयक और आंतरिक विषयक का संबंध बताते हुए आंतरिक अभियांत्रिकी को विकसित करने के लिए प्रेरित किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री Tenzing Demchoe बौद्धिक दर्शनशास्त्र के प्रवक्ता मौजूद रहे । शिक्षा का महत्व बताते हुए उन्होंने करुणा और प्रेम से मानसिक स्वच्छता करते हुए समृद्धि संसार में योगदान पर बल दिया । स्कूल ऑफ Hospitality and Tourism के प्रोफ़ेसर महिंद्रा चंद भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। Dr Christian James Morgan ,श्री विवेक दत्ता और श्री नीरज जोली ने रिसोर्स पर्सन के रूप में अपने विचार प्रतिभागियों से सांझा किए । संगोष्ठी में तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेशभर के महाविद्यालय से आए हुए प्रवक्ताओं और शोधकर्ताओं ने अपने विचार रखे। वेलिडिक्टरी सेशन में राजकीय महाविद्यालय पालमपुर प्रिंसिपल महोदया डॉ. प्रज्ञा मिश्रा जी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि जिला पर्यटन अधिकारी श्री विनय धीमान एचएएस आमंत्रित रहे। संगोष्ठी में सार पुस्तक का भी विमोचन किया गया । प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ( संरक्षक) के नेतृत्व में डॉक्टर अजय सिंह कटोच एसोसिएट प्रोफेसर कांफ्रेंस के कन्वीनर, डॉ संजय पठानिया एसोसिएट प्रोफेसर कांफ्रेंस कोऑर्डिनेटर एवं डॉ अमित कटोच कॉन्फ्रेंस सचिव , डॉ अखिल गौतम कन्वीनर ऑर्गेनाइजिंग समिति रहे । महाविद्यालय के शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग ने संगोष्ठी को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया।