HamroClass Preloader

 दिनांक: 08/03/2025

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हयात रीजेंसी रीजोर्ट मेक्लोडगंज में आयोजित कार्यक्रम में राजकीय महाविधालय धर्मशाला वी० वॉक डिपार्टमेंट की छात्राएं शामिल हुईं।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हयात रीजेंसी रीजोर्ट मेक्लोडगंज में आयोजित कार्यक्रम में राजकीय महाविधालय धर्मशाला वी० वॉक डिपार्टमेंट की छात्राएं शामिल हुईं। कार्यक्रम में महिला छात्राओं का भव्य स्वागत किया गया और उन्हें रिजॉर्ट की सुविधाओं से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में स्वागत बड़े ही शानदार तरीके से  किया गया। पूरी ऑपरेशन टीम के साथ रू ब रू कराया उसके बाद, पिल्लो पास प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें होस्पिटेलिटी एंड टूरिज़्म की छात्रा स्नेहा शर्मा विजेता रहीं। हयात रीजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए और महिलाओं की सशक्तिकरण पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज के समय में महिलाएं पहले से ज्यादा सशक्त हुई हैं और समाज का नजरिया महिलाओं के प्रति बदला है।

हयात रीजेंसी के निदेशक कुलजीत सिंह और यूनिट हेड भुवन चंद्रा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि महिला दिवस समाज में महिलाओं के योगदान और उपलब्धियों का मान्यता देने के अवसर के रूप में मनाया जाता है।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेता महिला कर्मचारियों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। महिला दिवस कार्यक्रम केक काटकर मनाया।

 प्रशिक्षक तरसेम जरयाल ने महाविधालय धर्मशाला की ओर से हयात रीजेंसी टीम का आभार जताया। कार्यक्रम में महिलाओं के सम्मान में हाय टी विद स्नेक्स सर्व की गई। वी० वॉक० विभाग की ओर से छात्राओं सहित कनिका सूद, शैशव शर्मा, तरसेम जरयाल, कपिल शर्मा, अंशुल राणा मौजूद रहे।