दिनांक: 06/03/2025
अंतराष्ट्रीय ब्रैंड 5 सितारा होटल हयात रीजेंसी धर्मशाला और राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला का ऐतिहासिक सहयोग पर सहमति: वी वॉक विभाग के आतिथ्य और पर्यटन (होस्पिटेलटी एंड टूरिज़्म) छात्रों के लिए उज्जवल भविष्य की ओर एक कदम ।
प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय 5-सितारा होटल ब्रांड हयात रीजेंसी ने राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के बी. वॉक आतिथ्य एवं पर्यटन विभाग के छात्रों के उज्जवल भविष्य को संवारने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। इस महत्वपूर्ण साझेदारी के तहत छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण, औद्योगिक दौरे, इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयइस सहयोग को औपचारिक रूप देने के लिए महाविद्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें हयात रीजेंसी के HR निदेशक कुलजीत सिंह और उनके सहयोगी लाइजन मैनेजर अवध डोगरा ने भाग लिया। कॉलेज की ओर से कॉलेज प्रिंसिपल प्रो. राकेश पठानिया, नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार चौधरी, प्लेसमेंट इंचार्ज प्रशिक्षक तरसेम जरयाल और प्रतिष्ठित फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे।
हयात रीजेंसी के निदेशक कुलजीत सिंह, जिन्होंने अपनी उच्च शिक्षा राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला से प्राप्त की थी, उन्होंने अपनी 25 वर्षों की अद्वितीय आतिथ्य यात्रा साझा की। उन्होंने छात्रों को उद्योग में सफलता प्राप्त करने के लिए व्यावहारिक अनुभव और प्रशिक्षण के महत्व को समझाया। उन्होंने यह भी कहा कि जिस संस्थान से उन्होंने शिक्षा प्राप्त की है, उसके विकास में योगदान देना उनका दायित्व है।
वी वॉक विभाग की महिला छात्राएं महिला दिवस समारोह में की भागीदारी सुनीचित् करेंगी
बैठक के दौरान, हयात रीजेंसी ने 8 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होटल में आयोजित विशेष समारोह में बी. वॉक महिला छात्राओं को आमंत्रित किया। इस कार्यक्रम में करीब 30 छात्राएं संकाय सदस्यों के साथ भाग लेंगी, जिसमें एसपीटी, कनिका सूद, शैशव शर्मा, अंशुल राणा और तरसेम जरयाल, संजीव कपूर शामिल होंगे।
छात्रों को मिलेगा औद्योगिक अनुभव और प्लेसमेंट के अवसर
इस साझेदारी के तहत, बी. वॉक छात्रों को हयात रीजेंसी में इंटर्नशिप और औद्योगिक दौरे करने का मौका मिलेगा। इससे उन्हें आतिथ्य क्षेत्र में व्यावहारिक ज्ञान और अनुभव मिलेगा, जो उनके करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक होगा।
कॉलेज प्रशासन ने जताया आभार
कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. राकेश पठानिया और नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार चौधरी, प्लेसमेंट व एड्युब्रिज लर्निंग मैनेजर अंकित शर्मा और आदित्या शर्मा ने छात्रों को यह असाधारण अवसर प्रदान करने के लिए हयात रीजेंसी और कुलजीत सिंह का आभार व्यक्त किया।