07/01/2025
ओडिशा में आयोजित ऑल इण्डिया इंटर यूनिवर्सिटी मीट में राजकीय धर्मशाला महाविधालय की स्मृति जम्बाल ने 200 मीटर दौड़ में ऑल इण्डिया में पहला स्थान हासिल किया ।
26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, भुवनेश्वर, ओडिशा में आयोजित ऑल इण्डिया इंटर यूनिवर्सिटी मीट में राजकीय धर्मशाला महाविधालय की स्मृति जम्बाल ने 200 मीटर दौड़ में ऑल इण्डिया में पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल हिमाचल विश्वविधालय के नाम कर प्रदेश का नाम रोशन किया। खबर मिलते ही कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राकेश पठानिया व फिजिकल एजुक्शन बिभाग के प्रोफेसर डॉ नरेश मनकोटिया सहित तमाम कॉलेज स्टाफ में ख़ुशी का माहौल हैं। उन्होंने बताया यह एक बहुत ही गर्व का पल है कि स्मृति जंबाल ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है।
स्मृति जम्बाल तियारा कांगड़ा की निवासी हैं। स्मृति जम्बाल ने जीत का श्रेय अपने कोच अंकित चम्वयाल और स्वर्णा ठाकुर,कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राकेश पठानिया व फिजिकल एजुक्शन बिभाग के प्रोफेसर डॉ नरेश मनकोटिया और अपने माता पिता को दिया हैं। स्मृति जम्बाल की इस प्रभावशाली जीत ने न केवल उन्हें पहचान दिलाई बल्कि वर्ल्ड एथलेटिक मीट और खेलो इंडिया गेम्स में स्थान भी सुरक्षित कर लिया। गौरतलब है कि डिग्री कॉलेज धर्मशाला का प्रतिभाशाली एथलीट तैयार करने का इतिहास रहा है। यह उनकी उपलब्धि के लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है और हमें उम्मीद है कि वह आगे भी इसी तरह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। स्मृति जम्बाल कॉलेज की बेस्ट एथलीट रही हैं इसके अलावा हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की भी बेस्ट एथलीट रही हैं और नेशनल गेम्स में फाइनल तक हिमाचल को रेप्रेज़ेंट करके आई हैँ। कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राकेश पठानिया और फिजिकल एजुकेशन विभाग के प्रोफेसर डॉ नरेश मनकोटिया ने स्मृति जंबाल को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। हमें उम्मीद है कि स्मृति जंबाल अपनी आगे की प्रतियोगिताओं में भी सफल होंगी और हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। इस जीत के पीछे उनकी कड़ी मेहनत रंग लायी हैं। यह एक बहुत ही प्रेरणादायक उदाहरण है कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं और वे अपनी मेहनत और प्रतिभा से किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती हैं। स्मृति जंबाल को उनकी इस उपलब्धि पर एक बार फिर से बधाई और शुभकामनाएं!