चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मे वी वॉक होस्पिटेलिटी एंड टुरीज़म के विद्यार्थियों ने देश भर मे दूसरा स्थान हासिल कर महाविद्यालय धर्मशाला का नाम रोशन किया।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मे वी वॉक होस्पिटेलिटी एंड टुरीज़म के विद्यार्थियों ने देश भर मे दूसरा स्थान हासिल कर महाविद्यालय धर्मशाला का नाम रोशन किया। 15000 नकद राशि व लशकीली ट्राफी के साथ कल वापिस लौटेंगे होनहार छात्र । चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा टैक इनवेंट 2024 थीम कोंवेरनेंस ऑफ क्रेटीवीटी एंड इनौवेशन पर आधारित राष्ट्रीय स्तर पर कंपटीशन 18-19 अक्टूबर को कराया गया जिसमें देश भर के बड़े बड़े नामी शिक्षणं संस्थान से लगभग 150 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया।
राजकीय महाविधालय धर्मशाला के वी० वॉक० डिपार्टमेंट होस्पिटलिट्टी एंड टूरिज़्म फाइनल ईयर के विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान हासिल किया और इसके साथ महाविद्यालय का नाम भी रोशन किया राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के बी वॉक विभाग के विजेता टीम को लक्षकीली ट्रॉफी के साथ 15000 का नगद पुरस्कार से नवाजा गया खबर सुनते ही महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राकेश पठानिया विभाग के नोडल ऑफिसर डॉक्टर अजय कुमार चौधरी ने खुशी जाहिर करते हुए विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित की और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के तमाम आयोजन टीम का भी आभार जताया कि उन्होंने हमारे विद्यार्थियों को भी अवसर दिया और विद्यार्थियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया डॉक्टर संदीप गुलेरिया डॉक्टर शिखा शर्मा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के तमाम आयोजन करता टीम का महाविद्यालय के प्राचार्य और नोडल ऑफिसर ने उनका तहेदिल से आभार व्यक्त किया।
विजेता विद्यार्थियों ने कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राकेश पठानिया और नोडल ऑफिसर डॉक्टर अजय कुमार चौधरी साथ में विभाग डिपार्टमेंट के तमाम स्टाफ का आभार जताया है और उन्होंने बताया कि यह सुनहरा अवसर हमें दिया तभी हम यह संभव हो पाया। डिपार्टमेंट ऑफ वी वॉक के तमाम स्टाफ का विद्यार्थी खुशी मना रहे हैं। विभाग के नोडल ऑफिसर ने बताया की विजेता टीम का महाविधालय मे वापिस पहुँचने पर उनका स्वागत किया जाएगा।