डिग्री कॉलेज तकीपुर और राजकीय वरिष्ठ विद्यालय के लगभग 30 से अधिक विद्यार्थियों ने डिग्री कॉलेज धर्मशाला के इनोवेशन हब का दौरा किया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य प्रो. राकेश पठानिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर विद्यार्थियों से रूबरू हुए और उन्हें विस्तृत जानकारी दी।
विद्यार्थियों ने डिग्री कॉलेज धर्मशाला के बॉटनी म्यूजियम, फिजिक्स म्यूजियम, साइंस म्यूजियम का भी दौरा किया और महाविद्यालय के तमाम आचार्यों ने उपस्थित विद्यार्थियों को एक दिन कंप्लीट साइंस के प्रिंसिपल्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक इस संदर्भ में दी और उन्हे प्रैक्टिकल गुर भी सिखाए गए।
इस कार्यक्रम में डॉ बलराज सिंह, डॉ. विक्रम श्रीवत्स, डॉ. भरतभूषण, प्रो. गोविंद, डॉ. सरिता, प्रो. सुरेश कुमार और डॉ आशीष रंजन भी उपस्थित रहे।