HamroClass Preloader

दिनांक: 08/12/2023

बार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन

सिंथेटिक ट्रैक पर राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की बार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया।  शुभारंभ के अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ. संजीवन कटोच ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि समापन समारोह में राजकीय शिक्षक महाविद्यालय धर्मशाला की प्राचार्या डॉ. आरती वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की कॉलेज धर्मशाला की प्राचार्या डॉ. संजीवन कटोच ने मुख्य अतिथि को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंटकर समान्नित किया, कॉलेज प्राचार्या डॉ संजीवन कटोच ने उध्बोधन कर उनका स्वागत किया, डॉ. आरती वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में संपूर्ण युवा वर्ग को शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। खेलों से बच्चों का शारीरिक, संज्ञानात्मक, संवेगात्मक, सामाजिक एवं नैतिक विकास को बढ़ावा मिलता हैं। क्रीड़ा विभाग के प्रोफेसर डॉ. नरेश मनकोटिया ने कहा कि खिलाड़ियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा हैं। इसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर व 800 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता भी करवाई गई।, लंबी छलांग, ऊंची छलांग,  रस्साकशी, शॉट पुट, रस्सा कशी आदि सभी प्रकार के खेल शामिल किए गए हैं। महिला शॉट पुट प्रतियोगिता में  बीए की निकिता ने प्रथम स्थान,  बीए फाइनल ईयर से कृतिका ने द्वतीय स्थान हासिल किया जबकि तृतीय स्थान बीए फाइनल ईयर की काजल ने हासिल किया! महिला 400 मीटर दौड़ में बीएसी प्रथम बर्ष की अदिती ने प्रथम स्थान जबकि बीए की रिशिता चन्देल ने दूसरा स्थान और बीए फाइनल ईयर की कृतिका तृतीय स्थान पर रही। महिला 100 मीटर दौड़ में बीए द्वतीय बर्ष की स्मृति ने प्रथम स्थान जबकि बीए की चम्पा ठाकुर ने दूसरा स्थान और बीए सेंकड़ ईयर की मीना ठाकुर तृतीय स्थान पर रही। महिला 200 मीटर दौड़ में बीए द्वतीय बर्ष की स्मृति ने प्रथम स्थान जबकि बीएसी फर्स्ट ईयर की अदिति ने दूसरा स्थान और बीए फर्स्ट ईयर की सैजल तृतीय स्थान पर रही। महिला 800 मीटर दौड़ में बीए द्वतीय बर्ष की खुशी ने प्रथम स्थान जबकि बीए की नैन्सी चौधरी ने दूसरा स्थान और बीए फर्स्ट ईयर की रितिका रियाल तृतीय स्थान पर रही। महिला 1500 मीटर दौड़ में बीए प्रथम बर्ष की नैन्सी चौधरी ने प्रथम स्थान जबकि बीए तृतीय बर्ष की भोली ने द्वतीय स्थान हासिल किया और बीए प्रथम बर्ष की रितिका रियाल तृतीय स्थान पर रही। महिला हाई जम्प में बीए सेकण्ड ईयर की काजल ने प्रथम स्थान जबकि बीए द्वतीय बर्ष से मीना ठाकुर ने द्वतीय स्थान जबकि बीए प्रथम बर्ष की शालिनी ने तृतीय स्थान हासिल किया। पुरूष ऊंची कूद प्रतियोगिता में बीए प्रथम बर्ष का कबीर ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि बीएसी फर्स्ट ईयर से तुषार ने द्वतीय स्थान हासिल किया और बीए फाइनल ईयर के आशीष ने तीसरा स्थान हासिल किया पुरुष 1500 मीटर दौड़ में कॉम प्रथम वर्ष से अर्जुन चौहान प्रथम रहा जबकि बीए द्वतीय बर्ष से आकाश लोहिया ने द्वतीय स्थान हासिल किया और बीए प्रथम बर्ष से अखिल शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष 200 मीटर दौड़ में बीएसी प्रथम बर्ष से अपूर्व ठाकुर ने प्रथम जबकि बीएसी प्रथम बर्ष का लक्ष्य ने द्वतीय स्थान हासिल किया और वी वॉक तृतीय समेस्टर से ऋषव ने तृतीय स्थान हासिल किया। पुरुष 400 मीटर दौड़ में बीकॉम प्रथम बर्ष से शुभम भाटिया ने प्रथम जबकि बीए द्वतीय बर्ष का सौरव ने द्वतीय स्थान हासिल किया और वी वॉक तृतीय समेस्टर से ऋषव ने तृतीय स्थान हासिल किया। पुरुष 100 मीटर दौड़ में बीएसी  प्रथम बर्ष से अपूर्व ठाकुर ने प्रथम जबकि बीए फाइनल ईयर का आशीष ने द्वतीय स्थान हासिल किया और वीएसी प्रथम बर्ष के लक्ष्य तृतीय स्थान हासिल किया। पुरुष 800 मीटर दौड़ में बीए प्रथम बर्ष से नीरज कुमार ने प्रथम जबकि बी कॉम प्रथम वर्ष से अर्जुन चौहान ने द्वतीय स्थान हासिल किया और बीए द्वतीय बर्ष से आकाश लोहिया ने तृतीय स्थान हासिल किया। पुरूष शॉट पुट प्रतियोगिता में  एमए का अभिनव ने प्रथम स्थान,  एमबीए फाइनल ईयर से कनय ने द्वतीय स्थान हासिल किया जबकि तृतीय स्थान बीए फर्स्ट ईयर के विशाल नाथ ने हासिल किया! महिला लंबी कूद प्रतियोगिता में बीए फाइनल ईयर की कृतिका प्रथम स्थान पर रही जबकि बीए सेकण्ड इयर की चम्पा ठाकुर द्वतीय स्थान पर रही और बीए फाइनल ईयर की मीना ने तीसरा स्थान हासिल किया। पुरुष लम्बी कूद प्रतियोगिता में बीए सेकण्ड इयर के निखिल ने प्रथम स्थान जबकि बीए फाइनल ईयर से आशीष ने दूसरा स्थान हासिल किया और वीएसी के तुषार ने तीसरा स्थान हासिल किया रिले दौड़ 4×100 महिला बर्ग प्रतियोगिता में बीए फाइनल ईयर की कृतिका ने प्रथम स्थान पर मीना एन्ड टीम और बीए फाइनल ईयर की भोली एन्ड टीम ने द्वतीय  स्थान जबकि बीए फर्स्ट ईयर की नैन्सी एन्ड टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। रिले दौड़ 4×100 पुरूष बर्ग प्रतियोगिता में एमएससी फर्स्ट ईयर से अवंतिक एन्ड टीम ने प्रथम स्थान जबकि बीए फाइनल ईयर से दीवांश राणा एन्ड टीम ने द्वतीय स्थान और बी कॉम फर्स्ट ईयर अर्जुन एन्ड टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया।