HamroClass Preloader

मायिनियॉरिटी सेल ने वीर बाल दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया।

राजकीय महाविधालय धर्मशाला के मायिनियॉरिटी सेल ने वीर बाल दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया। महाविधालय में सिख इतिहास की सबसे बड़ी शहादत को याद करते हुए शहीदी सप्ताह की जानकारी विद्यार्थयों को दी गई। 

कार्यक्रम में  हॉर्टिकल्चर हिमाचल प्रदेश के फॉर्मर निदेशक डॉ. हरपाल सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि एलआईसी डेवलोपमेन्ट ओफ्फिसर परविंदर सिंह बशिष्ठ अतिथि मौजूद रहे। कॉलेज प्राचार्य प्रो राकेश पठानिया ने मुख्यतिथि व अतिथियों को शाल व स्मृतिचिन्ह भेंट कर समान्नित किया। मुख्यतिथि डॉ. हरपाल सिंह ने अपने उद्वोधन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया उन्होंने बताया सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी के परिवार की शहादत को आज भी इतिहास की सबसे बड़ी शहादत माना जाता है। छोटे साहिबजादों का स्मरण आते ही सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है और सिर श्रद्धा से झुक जाता है। देश में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद ही 26 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के साहस को श्रद्धांजलि देने के लिए वीर बाल दिवस पूरे देश-विदेश में मनाया जाता है। गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब उस स्थान पर खड़ा है, जहां साहिबजादों ने आखिरी सांस ली। वशिष्ठ अतिथि परविंदर ने अपने उद्वोधन में बताया की सबसे बड़ा धर्म समाज में सेवा के लिए सदैव  तत्तपर रहना हैं। शहीदों की शहादत को शत शत नमन किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ रणजीत ठाकुर ने वोट ऑफ़ थैंक्स के माध्यम से कॉलेज प्राचार्य प्रो राकेश पठानिया और मुख्यातिथि सहित बशिष्ट अतिथि का आभार जताया।

डिग्री कॉलेज धर्मशाला की एण्टी ड्रग कमेटी की ओर से भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के विद्यार्थयों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। नैतिकता, ज्ञान और अच्छी आदतों के विकास और विस्तार के लिए तुलनात्मक प्रतिस्पर्धा आवश्यक है, इससे जीवन की गुणवत्ता का स्तर उच्च होता है। कॉलेज प्राचार्य प्रो राकेश पठानिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। नशा मुक्ति कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्रों ने नशा मुक्ति के लिए वैचारिक मंथन के साथ अपने सृजनात्मक विचार उपस्थित जनों के समक्ष रखें। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफ राकेश पठानिया ने कहा कि नशे की लत की समस्या आजकल एक बड़ी समस्या बनती जा रही है | ड्रग्स व दवाइयों का सही प्रयोग यदि डॉक्टर के परामर्श से किया जाए तो यह ड्रग्स जीवन के लिए उपयोगी होती है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों  से आह्वान किया कि आज हमे  शपथ लेनी चाहिए कि , हम  किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और अपने आसपास भी किसी को नशा नहीं करने देंगे।  कॉलेज प्राचार्य प्रो राकेश पठानिया विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर समान्नित किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की भूमिका डॉ संजीव कुमार, डॉ. अमित कटोच ने  निभाई। 

कार्यक्रम के अवसर पर कॉलेज प्राचार्य प्रो राकेश पठानिया, डॉ संजय पठानिया, डॉ रणजीत सिंह ठाकुर, प्रो रंधावा, डॉ अमित कटोच, प्रो अंजलि प्रो नीरज प्रो स्वर्णलता, प्रो शिवानी प्रो तरसेम जरयाल व विद्यार्थ्यी मौजूद रहे।