HamroClass Preloader

दिनांक: 18/12/2024

राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के समाजशास्त्र विभाग एवं हिस्ट्री आर्ट एण्ड कल्चर सोसाइटी की ओर से “पंचायती राज संस्थाओं की महिला शशक्तीकरण में भूमिका” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।

राजकीय महाविधालय धर्मशाला में एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन राजकीय महाविधालय धर्मशाला के समाजशास्त्र विभाग एवं हिस्ट्री आर्ट एण्ड कल्चर सोसाइटी की तरफ से किया गया।

कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो० राकेश पठानिया ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। सह-आयोजन के रूप में, हिस्ट्री आर्ट एण्ड कल्चर सोसाइटी की तरफ से पंचायती राज संस्थाओं की महिला शशक्तीकरण में भूमिका विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में लगभग 6 विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में केन्द्रीय विश्वविद्‌यालय धर्मशाला के सहायक आचार्य समाजशास्त्र डॉ० विशवज्योति ने महिला सशक्तिकरण में पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कॉलेज प्राचार्य प्रो राकेश पठानिया ने अपने उद्‌बोधन में वर्तमान में पंचायती राज में महिलाओं को भूमिका से अवगत करवाया।

कार्यक्रम में समाजशास्त्र विभाग के समस्त छात्रों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बिभागाध्यक्ष प्रो नरेश धीमान ने समस्त श्रोतागण, कॉलेज प्राचार्य प्रो राकेश पठानिया और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ अजय कुमार चौधरी डॉ. अजय, डॉ अंजना खरवाल, डॉ. गौरव, प्रो ज्ञान चंद व विद्यार्थी मौजूद रहे।