HamroClass Preloader

दिनांक:17/12/2024

राजकीय महाविधालय धर्मशाला के योग और फिटनेस क्लब ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।

राजकीय महाविधालय धर्मशाला के योग और फिटनेस क्लब ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में कॉलेज प्राचार्य प्रो. राकेश पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इन्होंने बताया की इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। बताया गया कि योग के माध्यम से शरीर के सामंजस्य को ठीक रखा जा सकता हैं

कार्यशाला का उद्देश्य स्वास्थ्य के महत्व को समझाना और विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। मुख्य वक्ता डॉ. आशीष ठाकुर ने व्याख्यान रखा और योग के माध्यम से कैसे स्वस्थ रहे इसके प्रति विस्तृत जानकारी और सुझाव प्रदान किए। योग कार्यशाला में धर्मशाला कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यशाला में योग विशेषज्ञ डॉ. आशीष ठाकुर ने विद्यार्थियों को योग का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि योग केवल शरीर के लिए ही नहीं है। योग करने से मानसिक रूप से मजबूती भी मिलती है। उन्होंने पीठ एवं कमर के दर्द समेत कई प्रकार के रोगों को दूर करने वाले व तनाव से मुक्ति दिलाने वाले आसन के बारे मे जानकारी दी।

इस दौरान डॉ. आशीष ठाकुर ने विद्यार्थियों को प्रकृति परीक्षण एप के बारे में बताया। यह एप प्राचीन आयुर्वेदिक सिद्धांतों के आधार पर उपयोगकर्ताओं को उनकी प्रकृति या शरीर सरचना का निर्धारण करने में मदद करता है।

कार्यशाला में पीजी कॉलेज आयुर्वेदिक पालमपुर से डॉ. आशीष ठाकुर ने योग के संदर्भ में विद्यार्थियों को जानकारी दी। आयुष मंत्रालय GOI द्वारा चलाए जा रहे अभियान “प्रकृति परीक्षण” के तहत महाविधालय के विद्यार्थियों को एप के बारे में लाभकारी टिप्स बताए गए।

इस दौरान पीजी कॉलेज एंड हॉस्पिटल पपरोला से रेजिडेंट डॉ रुचिरा, डॉ आकांक्षा, डॉ हेनल, डॉ अक्षय, और डिग्री कॉलेज धर्मशाला के योग और फिटनेस क्लब सदस्य जिसमें प्रो. संजय, प्रो. सुमना, डॉ. शैफाली, डॉ. दीपिका, प्रो. नरेश कुमार, प्रो. ऋषभ जरयाल मौजूद रहे।