HamroClass Preloader

दिनांक: 27/02/2025

राजकीय महाविधालय धर्मशाला में योगा प्रेक्टिस सत्र का आयोजन।

राजकीय महाविधालय धर्मशाला में योगा एंड फिटनेस कल्ब के द्वारा और एनएसएस इकाई के सहयोग से महाविधालय के परिसर में एक योगा प्रेक्टिस सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में सीनियर सेकेंडरी स्कूल पधर के प्रिंसिपल सुरेश कुमार ने रिसोर्स पर्सन की भूमिका निभाई।

प्रिंसिपल सुरेश कुमार को डॉ बलराज ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान, प्रिंसिपल सुरेश कुमार ने विद्यार्थियों को विभिन्न योग आसनों जैसे पद्मम आसन, गरुड़ आसन, भुजंग, भदस्ट, भस्ट्रिक, अलोम विलोम, और सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया।

योगा एंड फिटनेस कल्ब के कोर्डिनेटर प्रो. संजय कुमार ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को योग के महत्व और इसके नियमित अभ्यास के लाभों के बारे में जागरूक करना था। यह आयोजन छात्रों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

इस अवसर पर, प्रो. संजय कुमार ने कॉलेज प्राचार्य प्रो. राकेश पठानिया, विशेष अतिथि, और विद्यार्थियों को सफल आयोजन के लिए आभार जताया। इस दौरान, डॉ. बलराज, प्रो. संजय कुमार, प्रो. शैफाली, प्रो. सुमना, और प्रो. निषेश कठवाल मौजूद रहे।