कानून के प्रति जागरूकता के लिए वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
दिनांक 1-12 -2022 को राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में कानून के प्रति जागरूकता के लिए सचिव जिला कानूनी सेवाओं के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत टैगोर साहित्यिक संस्था ने वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिभागियों ने अपने विचारों के साथ अमूल्य सूचनाओं को साझा किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में दिव्य ज्योति कटोच और शैव्या ने प्रथम स्थान, देव आर्यन और आशुतोष ने द्वितीय स्थान, और मुस्कान और श्रुति शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में अधिवक्ता रिचा वशिष्ठ और अधिवक्ता जितेंद्र ने छात्रों को महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी उपलब्ध करवाई। निर्णायक मंडल में डॉ अजय एवं डॉ गौरव महाजन मौजूद रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ मीनाक्षी दत्ता ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। मंच संचालन में डॉ नरेश शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर ने अपना अहम योगदान दे कार्यक्रम को सफल बनाया।